हमीरपुर मैडीकल कॉलेज से टांडा अस्पताल भेजे कोरोना के 4 संदिग्ध

Wednesday, Mar 25, 2020 - 10:38 PM (IST)

कांगड़ा (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर मैडीकल कॉलेज से कोरोना वायरस के 4 संदिग्ध रोगियों को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार इनमें 2 महिलाएं, 1पुरुष व 1बच्ची को संदिग्ध हालत में एम्बुलैंस द्वारा टांडा अस्पताल लाया गया है। इन सभी रोगियों को टांडा के विशेष वार्ड में रखा गया है।

टांडा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 4 कोरोना वायरस के संदिग्ध रोगियों को हमीरपुर मैडीकल कॉलेज से रैफर करके भेजा है। उन्होंने बताया कि हमीरपुर में भी मैडीकल कॉलेज होने के बावजूद भी टांडा में भेजा जा रहा है जबकि यहां पर पॉजीटिव रोगियों के लिए भी बंदोबस्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि ऐसे में जब यदि पॉजीटिव रोगियों की संख्या और अधिक हो जाएगी तो हमारे स्टाफ के डॉक्टर व अन्य पैरामैडीकल को काफी मेहनत करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे में उन्हें अपने ही आइसोलेशन वार्ड में ऐसे संदिग्ध को रखना चाहिए।

Vijay