IGMC रैगिंग मामले में 4 छात्र हुए सस्पेंड, Audio टेप आया सामने

Saturday, Nov 03, 2018 - 02:21 PM (IST)

शिमला(राजीव): शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ रैगिंग मामले में द्वितीय वर्ष के चारों छात्रों को कालेज प्रशासन ने निलंबित  कर दिया है। निलंबन के बाद इन छात्रों को हॉस्टल में भी निकाल दिया गया है। इस मामले में कॉलेज प्रशासन को एक ऑडियो क्लीप हाथ लगी है। जिसमें छात्रों की रैगिंग सम्बंधित बाते रिकॉर्ड की गई थी। जिस के आधार पर कालेज प्रबधन ने तत्काल प्रभाव से चारों छात्रों को निलंबित कर मामला पुलिस में दे दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने ऑडियो क्लीप भी पुलिस को सौप दिया गया है। कालेज प्रशंसन ने आरोपी छात्रों के परिजनों को भी पत्र लिखकर छात्रों के निलंबित करने की सूचना दे दी है।

 
आईजीएमसी शिमला में प्रथम वर्ष के छात्रों का आरोप है कि फ्रेशर पार्टी से एक दिन पहले हुई रिहर्सल के दौरान उनके साथ रैगिंग हुई। छात्र ने एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत मिलने के बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य ने एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई थी
 

kirti