बिलासपुर में छात्रा व 2 अध्यापकों सहित 4 लोग कोरोना पॉजिटिव

Wednesday, Feb 10, 2021 - 07:53 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश/प्रकाश): बिलासपुर जिला में बुधवार को कोरोना के 4 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें 1 छात्रा व 2 अध्यापक भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार को रैपिड एंटिजन टैस्टिंग के माध्यम से जिला में 1021 लोगों की जांच की गई। इनमें से डाहड स्कूल के 47 व 37 वर्षीय अध्यापक, साई ब्राह्मणा स्कूल की 14 वर्षीय छात्रा व सदर उपमंडल के तहत चांदपुर गांव की 28 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उपरोक्त मामलों की पुष्टि सीएमओ डाॅ. प्रकाश दरोच ने की है।

जिला में अब कुल संक्रंमितों की संख्या बढ़कर 2931 हो गई है, जिनमें से 2891 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं अभी 15 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। अब तक जिला के 38 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है, जिनमें 26 मौतें जिला में दर्ज की गई हैं जबकि 12 मौतें आईजीएमसी शिमला व नेरचौक मेडिकल काॅलेज में दर्ज हैं।

Content Writer

Vijay