चंबा में मिले 4 और नए कोरोना पॉजिटिव

Saturday, Aug 01, 2020 - 11:29 AM (IST)

चंबा : प्रदेश में एक बार फिर सुबह ही कोरोना से संबंधित समाचार मिला है। प्रदेश के चंबा जिले में चार नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। गत बुधवार को जिले की जनजातीय घाटी होली से भेजे गए 34 सस्पेक्टेड सैंपल की आई जांच रिपोर्ट में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं वहीं जिला में तीसा का सेना का एक जवान भी संक्रमित पाया गया है। तीसा क्षेत्र के शिकारी का निवासी 35 वर्षीय यह जवान संक्रमित पाया गया है। सेना का यह जवान हाल ही में श्रीनगर से चंबा लौटा हुआ था और होम क्वारंटाइन था। 

सुबह आई इस रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम दियोल क्षेत्र से तीनों संक्रमितों को उपचार के लिए भेजने में जुट गई है। होली के तीन संक्रमितों में से बिहार के चंपारण जिले का 23 जुलाई को लौटा 37 वर्षीय परियोजना कर्मी, पश्चिम बंगाल से लौटा 45 वर्षीय तथा उड़ीसा से लौटा 40 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। दूसरे राज्यों से लौटे यह तीन संक्रमित व्यक्ति होम क्वारंटाइन थे। वहीं, दियोल पहुंचे पश्चिम बंगाल से लौटे व्यक्ति के साथ 5 अन्य प्रवासी लोग भी पहुंचे हैं। ये सभी लोग रेल तथा टैक्सी के माध्यम से दियोल लौटे हैं जिसके चलते कई लोगों पर संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
 

Edited By

prashant sharma