4 महीने के लिए बंद हुआ ऐतिहासिक चंबा चौगान, जानिए वजह

Wednesday, Dec 06, 2017 - 03:52 PM (IST)

चंबा (विनेद): ऐतिहासिक चंबा चौगान अगले 4 माह के लिए बंद हो गया है। अब यहां किसी भी तरह की गतिविधि नहीं होगी। मंगलवार को जिला प्रशासन ने चौगान में प्रवेश करने वाले सभी द्वारों को कंटीली तारों से बांध दिया है। ऐसे में यह कंटीली तारें 15 अप्रैल को ही हटेंगी और इसके बाद ही चौगान में लोगों की आवाजाही सुनिश्चित हो पाएगी। गौर हो कि यह चौगान हर वर्ष 15 नवंबर से 14 अप्रैल तक मुरम्मत के लिए बंद होता था लेकिन इस बार किन्हीं कारणों के चलते यह चौगान काफी देरी से बंद हुआ है। 


चौगान के मुरम्मत कार्य को अंजाम देने में जुटा चौगान 
प्रशासन की मानें तो अब वह चौगान के मुरम्मत कार्य को अंजाम देने में जुट गया है जिसके चलते पहले दिन चौगान में मौजूद कूड़े-कचरे को इकट्ठा करने के कार्य को अंजाम दिया गया। अब चौगान की सिंचाई के कार्य को शुरू किया जाएगा तो साथ ही चौगान में घास लगाई जाएगी। नि:संदेह इस कार्य को सफल बनाने में चम्बा वासियों का बेहद योगदान रहता है क्योंकि प्रशासन के प्रयासों को सफल करने के लिए लोग खुद को चौगान से हर वर्ष 4 महीने दूर रखते हैं। किसी भी प्रकार की गतिविधि को वे चौगान में अंजाम नहीं देते हैं। यहां तक कि वे चौगान में पांव तक नहीं धरते हैं। ऐसा ही कुछ अब देखने को मिलेगा। मंगलवार को चौगान के बंद होने से अब चौगान को 4 माह तक लोगों के बोझ से मुक्ति मिल गई है।