हिमाचल पुलिस के 4 जवान, कार सवारों से करते थे लूटपाट, अब खाएंगे जेल की हवा

Tuesday, Sep 24, 2019 - 04:56 PM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल पुलिस के कुछ जवान अपनी वर्दी का रौब दिखाकर लोगों को परेशान कर रहे हैं। ये पुलिस कर्मी चिट्टे का केस डालने की धमकी देकर लोगों के साथ मारपीट और लूटपाट को अंजाम दे रहे हैं। बता दें कि मामला हिमाचल के कागड़ा जिला का है। कांगड़ा के थाना डमटाल के 4 जवानों पर लूटपाट और धमकी देने के आरोप लगे हैं। जिसमें पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। 

नाकेबंदी के दौरान सामने आया मामला

धर्मशाला में चिट्टे के मामले सामने लाने के लिए धर्मशाला से स्पेशल फोर्स मंगवाई गई थी। सोमवार रात आरोपी चार पुलिस कर्मियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11 बजे नाका लगाया हुआ था।इस दौरान एक गाड़ी में सवार लोग जम्मू से अपने गांव चारौली (पंजाब) जा रहे थे। संघेड़ पुल के नजदीक चारों पुलिस वालों ने, जिनमें एक वर्दी और तीन सिविल ड्रेस में थे। गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका। बाद में इन्होंने वर्दी का रौब दिखाकर गाड़ी सवारों से मारपीट की। आरोप है कि दूसरे व्यक्ति की जेब से 5300 रुपए और मोबाइल भी छीन लिए। इतना ही नहीं पुलिस कर्मी उनको चिट्टे का केस डालने की धमकी देने लगे। डीएसपी डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मियों को शिकायत के आधार पर हिरासत में लेकर धारा 323/341/384/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।


 

Ekta