टांडा अस्पताल में भांग का नशा करने वाले 4 कर्मियों को मिली ये सजा

Tuesday, Mar 05, 2019 - 11:22 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): गत दिवस शिवरात्रि के उपलक्ष्य में डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज की एस.आर. लैब में तैनात स्टाफ के 4 कर्मियों द्वारा भांग के नशे में प्रयोगशाला में ही सोने के मामले में उक्त 4 कर्मियों को सस्पैंड कर दिया है। उक्त कर्मियों की इस हरकत के चलते रोगियों को काफी परेशानी हुई थी जिस पर यह कार्रवाई की गई है। मंगलवार को कॉलेज के मैडीकल अधीक्षक डा. सुरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि उक्त कर्मियों को हमने नोटिस दिया था। उन्होंने बताया कि उक्त मामले पर संज्ञान लेते हुए उक्त कर्मियों को सस्पैंड कर दिया है।

मरीजों के तीमारदारों ने की थी अस्पताल प्रशासन से शिकायत

विदित रहे कि सोमवार को एस.आर. लैब में तैनात स्टाफ के 4 कर्मचारी एस.आर. लैब में ही लेट गए थे। जब लोगों को मरीजों की रिपोर्ट्स समय पर न मिलीं तो मरीजों के तीमारदारों ने अस्पताल प्रशासन को इस बारे शिकायत की। शिकायत मिलने पर एस.आर. लैब की प्रभारी डा. मंजू डोगरा ने इन चारों लोगों को ड्यूटी से हटा कर नए लोगों को वहां तैनात किया तब जाकर रिपोर्ट्स मिल सकीं।

Vijay