कांगड़ा के 4 ब्लॉक की साप्ताहिक क्विज प्रोग्राम में भागीदारी 40 फीसदी से नीचे

Wednesday, Jan 06, 2021 - 11:21 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हर घर पाठशाला अभियान के तहत साप्ताहिक वीकली क्विज प्रोग्राम में जिला के 4 ब्लॉक के तहत आने वाले विद्यार्थियों की प्रतिभागिता 40 फीसदी से कम है। शिक्षा विभाग ने संबंधित ब्लॉक के तहत आने वाले प्रिंसीपल व हैडमास्टर को स्थिति में सुधार करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को शिक्षा विभाग द्वारा संबंधित ब्लॉक के प्रिंसीपल व हैडमास्टर को चिट्ठिया लिख दी हैं। इन चिट्ठियों के माध्यम से हिदायत दी गई है कि आगामी क्विज में विद्यार्थियों के भाग लेने की संख्या को बढ़ाना सुनिश्चित किया जाए अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिन ब्लॉक के विद्यार्थियों की प्रतिभागिता 40 फीसदी से कम रही है उन ब्लॉक में भवारना, इंदौरा, लम्बागांव व रैत शामिल हैं। उच्च शिक्षा विभाग के तहत नवीं से 12वीं के विद्यार्थी क्विज प्रोग्राम में कम भाग ले रहे हैं। उच्च शिक्षा विभाग कांगड़ा के उपनिदेशक जल्द ही इस संदर्भ में संबंधित ब्लॉक के तहत आने वाले प्रिंसीपल व हैडमास्टर से बैठक भी करेंगे।

किस ब्लॉक के कितने प्रतिशत स्टूडेंट ने लिया भाग
भवारना ब्लॉक के तहत 36.38 फीसदी स्टूडेंट ने क्विज में भाग लिया। इंदौरा से 36.64, लम्बागांव से 39.20 फीसदी, रैत से 39.97 फीसदी स्टूडेंट ने भाग लिया। फतेहपुर से 45.65, देहरा से 46.87, पंचरुखी से 47.85, नूरपुर से 49.36, राजा का तालाब से 54.05, पालमपुर से 56.15, नगरोटा बगवां से 56.24, ज्वाली से 59.64, डाडासीबा से 60.53, धर्मशाला से 62.25, नगरोटा सूरियां से 63.84, चढियार से 66.43, कोटला से 68.62, बैजनाथ से 73.64, रक्कड़ से 76.93 व कांगड़ा ब्लॉक से 87.37 प्रतिशत विद्यार्थियों ने साप्ताहिक क्विज में भाग लिया।

 

Jinesh Kumar