पुलिस हाथ लगी बड़ी सफलता, ऊना में चिट्ट के साथ 4 गिरफ्तार

Saturday, May 15, 2021 - 12:05 AM (IST)

ऊना (विशाल): ऊना जिले में पुलिस ने 3 अलग-अलग मामलों में चिट्टे के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में मैहतपुर बसदेहड़ा में एक व्यक्ति को 2.01 ग्राम चिट्टा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना सदर प्रभारी सर्वजीत सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे तो उन्हें सूचना मिली कि मैहतपुर बसदेहड़ा के वार्ड नंबर-2 में एक व्यक्ति नशीले पदार्थ बेचने का धंधा कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस प्रभारी पर आधारित टीम ने दबिश दी और चिट्टे के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं हरोली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने 2 स्थानों पर नशीला पदार्थ चिट्टा पकड़ा है। पुलिस ने नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार हरोली थाना के एसएचओ मनोज कुमार पर आधारित पुलिस टीम ने ठाकरां गांव में नाकाबंदी के दौरान जेजों पंजाब की ओर से आ रहे एक बाइक सवार व्यक्ति से 4.06 ग्राम व बाथड़ी से टाहलीवाल की तरफ आ रहे स्कूटी सवार 2 युवकों से वटकलां गांव के पास 3.78 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तीनों को हिरासत में ले लिया है और उनके वाहन भी जब्त कर लिए हैं।

Content Writer

Vijay