धर्मशाला स्टेडियम के बाहर टिकट ब्लैक करने पर 4 गिरफ्तार, 40 हजार नकद बरामद

punjabkesari.in Saturday, Feb 26, 2022 - 10:22 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): क्रिकेट स्टेडियम में मैच शुरू होने से पहले ही सीआईडी ने टिकट ब्लैक करने की शिकायत के चलते 4 लोगों को 40 हजार रुपए से अधिक की नकदी के साथ गिरफ्तार किया। सूचना मिली थी कि स्टेडियम के बाहर टिकट ब्लैक की जा रही है, जिस पर सीआईडी की टीम ने पहले मौके का दौरा किया था। इस दौरान पता चला था कि काऊंटर पर उपस्थित कर्मचारियों द्वारा एक नंबर दिया जा रहा है, जिस पर संपर्क करने पर अधिक दामों पर टिकटें उपलब्ध होने की बात कही जा रही थी। वहीं डीएसपी सीआईडी विकास धीमान की अगुवाई में टिकट ब्लैक कर रहे लोगों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान टीम ने अश्विनी कुमार निवासी 79 सैकेंड फ्लोर नई दिल्ली, गौरव सभ्रवाल निवासी 2311 फर्ट्स फ्लोर, राजा पार्क रानी बाग दिल्ली, विशम्बर निवासी एल 221/बी गौतम विहार दिल्ली तथा लाजपत राय निवासी 1133 गौंडी कालोनी फरीदाबाद हरियाणा को 40,000 की नकदी तथा 17 टिकटों के साथ पकड़ा। आरोपियों के पास मौके पर 750 रुपए वाली टिकटें थीं। इन्हें ब्लैक में 1500 रुपए में बेचा जा रहा था। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस थाना धर्मशाला को दी गई जिन्होंने मौके पर आकर कार्रवाई की।

हैल्मेट व सिक्के रखवाए बाहर

एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में टी-20 मैच के लिए प्रबंधन ने दर्शकों को इलैक्ट्रॉनिक सामान और सिक्कों सहित हैल्मेट आदि लाने पर प्रतिबंध लगाया था। बावजूद इसके कुछ लोग अपने साथ हैल्मेट और अन्य सामान लेकर पहुंचे थे, जिसे सुरक्षा कर्मियों ने गेट पर ही रखवा लिया। इस दौरान सबसे ज्यादा दिक्कत उन लोगों को झेलनी पड़ी, जो अपने साथ हैल्मेट और ईयरफोन लाए थे। इन दर्शकों को अपने सामान को वापस किसी सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए जाना पड़ा ताकि बाद में वे अपने इस सामान को हासिल कर सकें।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News