चम्बा में कोरोना से 39वीं मौत, महिला ने टांडा में तोड़ा दम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 08, 2020 - 08:53 PM (IST)

चम्बा(काकू):कोरोना से मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा। जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को एक और कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला ने टांडा में उपचार के दौरान दम तोड़ा। इसके साथ ही जिला चम्बा में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 39 हो गई है। चम्बा शहर के सुराड़ा मुहल्ला की 67 साल की महिला 7 दिसम्बर को रैपिड एंटीजन टैस्टिंग किट के माध्यम से जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद उसे डेडिकेट्डि कोविड हैल्थ सेंटर डल्हौजी में दाखिल किया गया। महिला हाइपरटेंशन, डायबटीज, निमोनिया व अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थी। इसके चलते उसे बेहतर उपचार के लिए टांडा रैफर कर दिया। मंगलवार को सुबह 4 बजे महिला की मौत हो गई। सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जिला चम्बा में कोरोना से 39वीं मौत दर्ज की गई है।

20 कोरोना मरीज हुए ठीक, 29 नए मामले

चम्बा में कोरोना के 29 नए मामले सामने आए हैं। इसमें 9 साल का बच्चा भी शामिल है। इसके अलावा 20 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इसके बाद अब एक्टिव केस 342 हो गए हैं। 6 दिसम्बर को आर.टी.-पी.सी.आर. लैब में जांच के लिए भेजे गए 29 पैंडिंग सैंपलों में 20 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। इसके अलावा 8 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 7 दिसम्बर को 494 सैम्पल आरटी-पीसीआर लैब में जांच के लिए भेजे गए। इसमें 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 8 दिसम्बर को रैपिड एंटीजन किट से 274 सैंपल जांचे गए। इसमें 258 सैंपल नैगेटिव पाए गए जबकि 16 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला में अब कोरोना के कुल मामले 2311 हो गए हैं, जिनमें से एक्टिव केसों की संख्या 342 हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News