BPL से कटे 39 परिवार, पढ़ें सूची से बाहर होने का सच

Saturday, Sep 30, 2017 - 11:33 AM (IST)

जोगिंद्रनगर : चौंतड़ा विकास खंड की तुलाह पंचायत में फरवरी, 2017 में हुई आम सभा को एस.डी.एम. जो गिंद्रनगर दीप्ति मंढोत्रा ने निरस्त कर दिया है। पंचायत पर आम सभा में बी.पी.एल. परिवारों के चयन में हुई धांधली के आरोप पंचायत के पूर्व प्रधान रणजीत चौहान ने लगाए थे तथा एस.डी.एम. से मामले की जांच की मांग की थी। एस.डी.एम. ने पूर्व प्रधान की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विकास खंड अधिकारी चौंतड़ा को जांच के आदेश जारी किए थे जिसके चलते अब आम सभा को रद्द कर दिया गया है। धांधली के आरोपों पर पंचायत की आम सभा को रद्द करने का मामला इस विकास खंड में पहली बार सामने आया है। एस.डी.एम. दीप्ति मंढोत्रा ने पंचायती राज एक्ट की सैक्शन 138 के तहत आम सभा को निरस्त कर दिया है।

ये थे आरोप
आरोप थे कि आम सभा बंद कमरे में हुई तथा कोरम पूरा करने के लिए रजिस्टर के क्रमांक में धांधली की गई। क्रमांक में 30 के बाद 40 नम्बर देकर कोरम पूरा किया गया तथा 2 ऐसे लोगों को भी कोरम में डाला गया जो पंचायत से कोई नाता नहीं रखते थे। पंचायत ने अपने सभी वार्ड पंचों को बी.पी.एल. की सूची में शामिल कर लिया तथा एक पंच के भाई का नाम सूची में दर्ज करवा लिया। आम सभा में केवल 7 लोगों के नाम काटने की सूचना दी गई लेकिन बाद में आर.टी.आई. से खुलासा हुआ कि 39 पात्र परिवारों को बाहर कर ऐसे लोगों को सूची में स्थान दिया गया है जिनके पास पक्के मकान, गाड़ियां तथा अच्छी-खासी जमीन है। विदेशी कंपनियों से हर माह हजारों रुपए वेतन लेने वाले लोगों को भी गरीबी रेखा से नीचे की सूची में डालकर पंचायत ने अपनों को खूब रेवड़ियां बांटी हैं।