पीडब्ल्यूडी कालोनी धर्मशाला व देहरा के निजी स्कूल की स्टाफ मेंबर सहित 39 कोरोना पॉजिटिव

Tuesday, Oct 27, 2020 - 07:58 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): जिला कांगड़ा में मंगलवार को 3 बच्चियों सहित कोरोना के 39 नए मामले सामने आए हैं। मंगलवार को दूसरे दिन भी धर्मशाला की पीडब्ल्यूडी कालोनी में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं देहरा के एक निजी स्कूल का स्टाफ मेंबर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। साथ ही 15 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को 39 नए मरीज सामने आए हैं तथा 15 संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि नगरोटा बगवां की 40 वर्षीय महिला, बकलोह चुवाड़ी चंबा की 56 वर्षीय महिला, डाडासीबा के 63 वर्षीय व्यक्ति, बकलोह चंबा के 60 वर्षीय व्यक्ति, टांडा का 26 वर्षीय युवक, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी धर्मशाला की 50 वर्षीय महिला और 17 साल का युवक, बनूरी पालमपुर के 57 वर्षीय व्यक्ति, आदर्शनगर पालमपुर की 27 वर्षीय युवती, गुम्मर ज्वालामुखी के 33 वर्षीय व्यक्ति, देहरा के निजी स्कूल स्टाफ की 38 वर्षीय महिला, बौदा पालमपुर की 52 वर्षीय महिला, हलेड़ जयसिंहपुर की 65, 42 व 42 वर्षीय महिलाएं और 13 साल का लड़का कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

इसके अलावा हरगोटला नूरपुर के 49 वर्षीय व्यक्ति, शाहपुर के 62 और 58 वर्षीय व्यक्ति तथा 30 साल की महिला और 3 व 5 साल की बच्चियां, फतेहपुर की 32 वर्षीय महिला और 45 वर्षीय व्यक्ति, हरनोटा फतेहपुर के 37 वर्षीय व्यक्ति, ढसोली ज्वाली के 56 वर्षीय व्यक्ति व 3 साल की बच्ची, सुखबाग जोगिंद्रनगर मंडी की 45 वर्षीय महिला, पपरोला के 53 वर्षीय व्यक्ति, इच्छी के 62 वर्षीय व्यक्ति और मंघाड़ा रामपुर जिला शिमला के 36 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मंगलवार को 15 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अब तक जिला कांगड़ा 2930 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं तथा मौजूदा समय में एक्टिव केस 184 और जिला में 61 मौतें भी हो चुकी हैं।

Jinesh Kumar