387 अवैध मकान तोड़ने के आदेश, सड़क पर उतरे लोग

Monday, Feb 19, 2018 - 03:26 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर में अवैध निर्माण के मामले को लेकर 387 रिहायशी  मकानों को तोड़ने के आदेश के प्रति प्रदेश सरकार के विरुद्ध एनएसयूआई के सहयोग से  सामाजिक संगठनों ने नारेबाजी की। उसके बाद जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया कि बिलासपुर शहर भाखड़ा विस्थापितों का शहर है। 


भाखड़ा बांध के निर्माण में बिलासपुर की जनता ने अपना सर्वस्व त्यागकर बलिदान दिया है। शहर में बांध से विस्थापित परिवारों को मजबूरीवश अवैध निर्माण अपने परिवारों के भरण पोषण के लिए करने पड़े हैं। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि शहर में अवैध निर्माणों को गिराने के प्रति अलग से नई नीति बनाई जाए अन्यथा पीड़ित जनता को न्याय प्राप्ति के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा।