3816 कैंडिडेट्स कर रहे रिजल्ट का इंतजार, अब CM से उठाई मांग

Thursday, Feb 22, 2018 - 03:52 PM (IST)

मंडी (नीरज): पूर्व सरकार के समय में हुई एचआरटीसी की परिचालक परीक्षा का अभी तक अंतिम परिणाम घोषित नहीं हो सका है। इस कारण परीक्षा उतीर्ण कर चुके कैंडिडेट्स में रोष पनपता जा रहा है। वीरवार को परीक्षा उतीर्ण कर चुके मंडी जिला के कैंडिडेट्स ने डीसी मंडी के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजकर अंतिम परिणाम घोषित करने की मांग उठाई। एचआरटीसी में परिचालकों के 1300 पदों के लिए परीक्षा 17 सितंबर 2017 को परीक्षा हुई थी, जिसमें 28 हजार कैंडिडेट्स ने भाग लिया था। 


28 सितंबर 2017 को इसका परिणाम घोषित हुआ और मैरिट के आधार पर 3816 कैंडिडेट्स को सिलेक्ट किया गया था। इसके बाद इन सभी को डाक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए शिमला बुलाया गया। डाक्यूमेंट वैरिफिकेशन हो जाने के बाद भी अभी तक इसका अंतिम परिणाम घोषित नहीं हो सका है। परीक्षा पास कर चुके कैंडिडेट्स ने बताया कि बेरोजगारी के इस दौर में उन्होंने इस परीक्षा के पढ़ावों को पार करने पर हजारों रुपए खर्च कर दिए हैं। इन्होंने सीएम जयराम ठाकुर से मांग उठाई है कि इस परिणाम को जल्द से जल्द घोषित किया जाए ताकि रोजगार के इंतजार में बैठे युवाओं को राहत मिल सके।