सरकार ने युवाओं के लिए खोले रोजगार के द्वार, 32 विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे इतने पद

Thursday, Apr 08, 2021 - 10:52 PM (IST)

हमीरपुर (अनिल): हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के बीच में युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोल दिए हैं। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने विभिन्न विभागों में 379 पदों को भरने के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार सबसे ज्यादा पद स्वास्थ्य विभाग में भरे जाएंगे। आयोग के सचिव डाॅ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि 32 विभिन्न विभागों में 379 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। उन्होंने बताया कि युवा 10 अप्रैल से 9 मई के बीच में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि हैल्थ एंड फैमली वैल्फेयर में स्टाफ नर्स के 90 पद, हैल्थ एंड फैमिली वैल्फेयर में फार्मासिस्ट (एलोपैथी) के 100 पद, हाॅर्टिकल्चर में बी-कीपर के 4 पद, इंडस्ट्रीज में डिवैल्पमैंट ऑफिसर सेरीकल्चर में 2, हिमाचल प्रदेश फूड सीविल सप्लाई में मैंटीनैंस सुपरवाइजर का 1 पद, हिमाचल प्रदेश स्टेट एग्रीकल्चर मार्कीटिंग बोर्ड में अकाऊंटैंट के 2 पद, हिमाचल प्रदेश स्टेट एग्रीकल्चर मार्कीटिंग बोर्ड में ऑक्शन रिकॉर्डर के 6, हिमाचल प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर सीविल में 5 पद, हिमाचल प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड में इलैक्ट्रीशियन के 2 पद, फोरेंसी सॢवस में साइंटिफिक असिस्टैंट का 1 पद, जूनियर ऑफिस असिस्टैंट (आईटी) के 23 पद, एचआरटीसी में लॉ ऑफिसर का 1 पद, हैल्थ एंड फैमिली वैल्फेयर में मैडीकल लैबोरेटरी तकनीशियन ग्रेड टू के 29 पद, हिमुडा में जूनियर इंजीनियर (सीविल) के 6 पद, हिमुडा में ही स्टैनो टाइपिस्ट के 3 पद, हैल्थ एंड फैमली वैल्फेयर में लैबोरेटरी असिस्टैंट के 6 पद, हैल्थ एंड फैमिली वैल्फेयर में ओपैथलमिक ऑफिसर के 2 पद, हैल्थ एंड फैमिली वैल्फयर में फार्मासिस्ट एलोपैथी के 6 पद, टैक्नीकल एजुकेशन, वोकेशनल एंड इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग में होस्टल सुपरिन्टैंडैंट कम पीटीआई के 3 पद, हिमुडा में जूनियर इंजीनियर (इलैक्ट्रीकल) का 1पद, हिमाचल प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड में जूनियर ऑफिसर (पी एंड ए) में 1 पद, परिसोन्स एंड करेक्शनल सर्विस में जूनियर टैक्रीशियन (टेलर मास्टर)  का 1 पद, परिसोन्स एंड करैक्शनल सर्विस में असिस्टैंट सुपरिन्टैंडैंट जेल/वैल्फेयर ऑफिसर कम असिस्टैंट सुपरिन्टैंडैंट जेल के 4 पद, हिमाचल प्रदेश फायर सर्विसिज में फायरमैन के 43 पद, रैवन्यू में सुपरवाइजर का 1 पद, क्लर्क के 10 पद, प्रारंभिक शिक्षा विभाग में एलटी के 9 पद, पंचायती राज में होस्टल वार्डन के 2 पद, प्रिटिंग एंड स्टेशनरी में प्रैस दफ्तरी का 1 पद, रैवन्यू में अकाऊंटैंट का एक पद, जल शक्ति विभाग में जूनियर इंजीनियर सीविल के 10 पद, रैवन्यू में डाटा एंट्री ऑप्रेटर के 3 पद भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि युवा अंतिम तिथि का इंतजार न करें और दिए गए समय में अपने आवेदन करें क्योंकि अंतिम दिनों में साइट पर वर्कलोड ज्यादा हो जाता है।

Content Writer

Vijay