मंडी में 375 लोग पैसों के लिए लगा रहे अस्पताल के चक्कर

Saturday, Jun 30, 2018 - 10:33 AM (IST)

मंडी : स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन के आप्रेशन करवाने वाले लोगों को पैसों का भुगतान नहीं हो रहा है। मंडी जिला में पिछले 2 वर्ष से जिला के करीब 375 लोग अपने 600 रुपए के इंतजार में हैं, लेकिन अब तक उन्हें भुगतान नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार नवम्बर, 2016 से लेकर जून, 2018 तक 375 लोगों ने अपना परिवार नियोजन का आप्रेशन करवाया था तथा उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से 600 रुपए मिलने थे वहीं इन पैसों के लिए लोगों को जोनल अस्पताल मंडी के कई चक्कर काटने पड़ते हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लेटलतीफी के कारण इन्हें पैसे नहीं मिल पा रहे हैं। यही नहीं स्वास्थ्य विभाग के तहत ही बालिका सुरक्षा योजना के तहत एक बालिका पर परिवार नियोजन का आप्रेशन करवाने पर बालिका के नाम 35 हजार की एफ.डी. विभाग द्वारा बनाई जाती है तथा 2 बालिका के ऊपर 25 हजार रुपए की एफ.डी. बैंक में बनाई जाती है। यह एफ.डी. भी 6-6 माह तक नहीं बन पाती, जिससे लोगों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति रोष है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो ऑनलाइन पेमैंट जमा होने के कारण कई लोगों के आधार नंबर और बैंक अकाऊंट आपस में मैच न होने के कारण पैसे जमा नहीं हुए हैं। पहले परिवार नियोजन के पैसे कैश पेमैंट के  तौर पर किए जाते थे, लेकिन उसके बाद सरकारी आदेशों के बाद पेमैंट को ऑनलाइन कर दिया था, वहीं ऑनलाइन पेमैंट के लिए पूरे दस्तावेजों का होना आवश्यक है, तभी पेमैंट की जा सकती है।

kirti