चम्बा में कोरोना से 36वीं मौत, 52 नए मामले सामने आए

Saturday, Dec 05, 2020 - 11:35 PM (IST)

चम्बा (काकू चौहान): चम्बा जिला में कोरोना से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को कोरोना संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। व्यक्ति ने टांडा में उपचार के दौरान दम तोड़ा। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 36 हो गई है। जिले के बरौर क्षेत्र का 67 साल का व्यक्ति 2 दिसम्बर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद उसे डेडिकेट्डि हॉस्पिल चम्बा में दाखिल किया गया। यहां उसका उपचार चल रहा था। व्यक्ति निमोनिया व अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित था। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए 4 दिसम्बर को टांडा रैफर किया गया। यहां पर कोविड प्रॉटोकोल के हिसाब से हर तरह का उपचार चल रहा था, लेकिन शनिवार को सुबह करीब साढ़े 5 बजे व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। सी.एम.ओ. डॉ. राजेश गुलेरी ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति की टांडा में मौत हुई है। जिला चम्बा में यह 36वीं मौत दर्ज की गई है।  

इसके अलावा जिला में कोरोना के 52 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 29 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। नए मामलों के सामने आने पर अब जिला में एक्टिव केस 317 हो गए हैं। बता दें कि 2 नवम्बर को आरटी पीसीआर लैब में जांच के लिए भेजे गए पैंडिंग 110 सैम्पल की रिपोर्ट में 73 सैम्पल नैगेटिव पाए गए जबकि 26 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 4 नवम्बर को जांचे गए सैम्पल में से 4 पॉजिटिव निकले हैं। इसके अलावा शनिवार को रैपिड एंटीजन टैस्टिंग किट के माध्यम से 404 सैम्पल की जांच की गई। इसमें 381 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि 22 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सभी संक्रमितों को विभागीय निगरानी में रखा गया है।

 

Kaku Chauhan