35वीं अखिल भारतीय डाक बैडमिंटन प्रतियोगिता आज से शुरु

Monday, Feb 22, 2021 - 11:09 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : 35वीं अखिल भारतीय डाक बैडमिंटन प्रतियोगिता सोमवार से इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में आरंभ हो रही है। प्रतियोगिता 22 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगी। बैडमिंटन की विभिन्न कैटेगिरी में 19 राज्यों के 170 प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर सोमवार सुबह 10 बजे अर्जुन पुरस्कार व द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी एवं कोच पुलेला गोपीचंद और बैडमिंटन पुरुष एकल प्रतियोगिता के राष्ट्रीय चैंपियन एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित अभिन्न श्याम गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से धर्मशाला में जुड़ेंगे।

धर्मशाला में प्रेस वार्ता के दौरान डायरेक्टर पोस्टल सर्विस हिमाचल प्रदेश दिनेश कुमार मिस्त्री ने बताया कि सचिव डाक विभाग एवं अध्यक्ष डाक सेवा समिति प्रदीप्त कुमार विशोई भी शुभारंभ अवसर पर मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त महिला क्रिकेट खिलाड़ी सुषमा वर्मा भी उपस्थित रहेंगी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन कोविड-19 नियमों के तहत किया जा रहा है। जो भी खिलाड़ी यहां आ रहे हैं, वो भी कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्टस लेकर आ रहे हैं तथा उनकी पठानकोट, कांगड़ा एयरपोर्ट व धर्मशाला बस अड्डा पर थर्मल स्क्रीनिंग की गई है। इसके अलावा इस प्रतिस्पर्धा का ऑनलाइन प्रसारण धर्मशाला मंडल के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी किया जाएगा।
 

Content Writer

prashant sharma