350 परिवारों को सस्ते राशन के डिपो की सौगात

Friday, Apr 21, 2017 - 05:20 PM (IST)

बिलासपुर: बिलासपुर के ग्राम पंचायत छड़ोल के गांव में सस्ते राशन का डिपो खोल दिया गया है। इस डिपो का रिबन काट कर ग्राम पंचायत उपप्रधान धर्म सिंह चौधरी ने शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि जनता ने प्रदेश मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह तथा योजना विकास एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष राम लाल ठाकुर से अनुरोध किया था कि जामली तथा नेरी के लोगों को छड़ोल डिपो 3 किलोमीटर दूर पड़ता है। इसलिए जामली नेरी गांव के लिए सस्ते राशन का डिपो दोनों गांव के केंद्र बिंदु स्थल पर खोल दिया जाना उचित है। 


इस डिपो के गांव के केंद्र में खुलने से हुआ सबको फायदा
इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक गौर करते हुए मुख्यमंत्री ने गांव जामली तथा नेरी के केंद्र में राशन डिपो खोलने के आदेश किए थे जिसकी वजह से दोनों गांव के केंद्र स्थल पर यह डिपो खोल गया है। उल्लेखनीय है कि वीरवार से ही सस्ते राशन का वितरण भी इस डिपो से सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है। इस राशन डिपो के खुलने पर इन सभी लोगों ने हर्ष जताते हुए कहा कि इस डिपो के गांव के केंद्र में खुलने से सबको फायदा हुआ है तथा अब 3 किलोमीटर बस में नहीं जाना पड़ेगा तथा घर-द्वार पर सस्ते राशन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि राशन डिपो के खुलने पर दोनों गांवों के करीब 350 परिवारों को लाभ होगा।