35 होटलों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, 15 दिनों के अंदर गिराने के दिए आदेश

Thursday, Apr 19, 2018 - 09:27 AM (IST)

सोलन (पाल): सुप्रीम कोर्ट द्वारा कसौली में होटलों के अवैध निर्माण को गिराने के आदेशों के बाद 35 होटलों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। सर्वोच्च न्यायालय ने 15 दिनों के अंदर अवैध निर्माण को गिराने के आदेश दिए हैं। इसके कारण 13 होटलों की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 13 होटलों को अवैध निर्माण गिराने के आदेश दिए थे। इन आदेशों के खिलाफ ही होटल मालिकों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन वहां से भी राहत न मिलने के कारण अब इनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं जबकि शेष 22 होटलों का मामला अभी भी ग्रीन ट्रिब्यूनल में चला हुआ है। 


अवैध निर्माण के कारण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व टी.सी.पी. के आदेश के बाद बिजली बोर्ड व आई.पी.एच. विभाग ने इन होटलों के बिजली-पानी के कनैक्शन काट दिए हैं। पिछले कई महीनों से होटलों में टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही है जबकि बिजली के लिए होटलों में सोलर प्लांट लगाए हुए हैं, जिनसे काम चला हुआ है। न्यायालय के आदेश के बाद धर्मपुर-कसौली में होटलों के निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई से 3,000 कर्मचारियों की नौकरी पर भी संकट छा गया है। बताया जा रहा है कि 35 होटलों में करीब 3,000 कर्मचारी कार्यरत हैं। इससे होटलों में कोस्ट कटिंग होनी शुरू हो जाएगी। 


 

Ekta