विभाग की छापेमारी के दौरान जब्त किए 35 गैस सिलेंडर

Saturday, Sep 15, 2018 - 07:06 PM (IST)

धर्मशाला : काँगड़ा जिला में व्यावसायिक कार्यों के लिए घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग करने वाले लोगों के खिलाफ खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने मुहिम छेड़ रखी है। इस कड़ी में विभाग के दल ने सप्ताह भर अभियान चलाकर जसूर, बैजनाथ, धर्मशाला व नगरोटा बगवॉ में होटल, ढाबों, सब्जी विक्रेताओं और करियाना की दुकानों की जांच की। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र धीमान के नेतृत्व में कार्रवाई करने वाली इस टीम में संबंधित क्षेत्रों के खाद्य निरीक्षक शामिल रहे। नरेंद्र धीमान के बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि कई ढाबों में घरेलू गैस सिलेंडरों का धड़ाधड़ प्रयोग किया जा रहा था। टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके पर 35 गैस सिलेंडर जब्त किए। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई उचित मूल्य की दुकानों में अनियमिताएं पाए जाने पर 92561 रुपए का जुर्माना किया गया। उन्होंने बताया कि 20 केरोसीन तेल डिपू धारकों को समय पर फीडबैक न देने पर चेताया गया है। इन पर नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ने कहा कि विभाग समय-समय पर जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करके जमाखोरों पर शिकंजा कस रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Jinesh Kumar