जेल वार्डर के लिए 3494 अभ्यर्थी देंगे लिखित परीक्षा

Saturday, Mar 02, 2019 - 03:45 PM (IST)

धर्मशाला : जिला मुख्यालय धर्मशाला में कांगड़ा, चम्बा व ऊना के अभ्यर्थियों के लिए आयोजित जेल वार्डर भर्ती प्रक्रिया के बाद 3494 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा देंगे। जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय धर्मशाला में 20 से 27 फरवरी तक नॉर्दर्न रेंज के लिए महिला व पुरुष जेल वार्डर की भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया गया। जिला कारागार के उप अधीक्षक विनोद चम्बियाल ने कहा कि जेल विभाग की ओर से पुरुष वर्ग में जिला ऊना में 1026 को कॉल लैटर भेजे गए, जिनमें से 494 ने भर्ती में भाग लिया और 290 ने ग्राऊंड क्वालीफाई किया।

कांगड़ा जिला के 5921 अभ्यर्थियों को कॉल लैटर भेजे गए, जिनमें से 3735 ने भर्ती में भाग लिया और 2543 ने ग्राऊंड क्वालीफाई किया। वहीं जिला चम्बा के 989 अभ्यर्थियों को भेजे गए कॉल लैटर्स में से 608 ने भर्ती में भाग लिया और 378 ने ग्राऊंड क्लीयर किया। वहीं महिला वर्ग के अभ्यर्थियों की बात करें तो जिला ऊना से 170 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजे गए थे, जिनमें 79 ने भर्ती में भाग लिया और 25 ने ग्राऊंड क्लीयर किया तथा जिला कांगड़ा में 653 को कॉल लैटर भेजे गए, जिनमें से 420 अभ्यर्थी भर्ती में भाग लेने पहुंचीं और 229 ने ग्राऊंड क्वालीफाई किया। इसके अतिरिक्त जिला चम्बा में 96 को कॉल लैटर भेजे गए थे, जिनमें से 48 ने भर्ती में भाग लिया और 29 ही ग्राऊंड क्वालीफाई कर पाईं।

 

kirti