जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 34 विद्यार्थी लेंगे भाग

punjabkesari.in Monday, Nov 30, 2020 - 11:45 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : बाल विज्ञान सम्मेलन की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 34 विद्यार्थी भाग लेंगे। हालांकि अभी तक जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तिथि को निर्धारित नहीं किया गया है लेकिन शिक्षा विभाग के मुताबिक जल्द ही तिथियां निर्धारित की जाएंगी। जानकारी के मुताबिक जिला में 28 नवम्बर को बाल विज्ञान सम्मेलन के तहत उपमंडल स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई हैं। सभी प्रतियोगिताएं ऑनलाइन हुई हैं। शिक्षा विभाग के मुताबिक 75 से 80 फीसदी विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। 11 नवम्बर से 25 नवम्बर तक स्कूल बंद करने संबंधी कैबिनेट निर्णय के उपरांत शिक्षा विभाग ने बाल विज्ञान सम्मेलन की गतिविधियों को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया था लेकिन अब उपमंडल स्तर की प्रतियोगिताएं संपन्न करवा ली गई हैं।

जिला में बाल-विज्ञान सम्मेलन का आरम्भ 9 नवम्बर से शुरु हुआ था। उपमंडल स्तर पर 3 प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसमें विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान क्रिया-कलाप और गणित ऑलंपियाड़ की प्रतियोगिताएं शामिल हैं। जिला स्तर पर 4 प्रतियोगिताएं करवाना प्रस्तावित हैं, जिसमें विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान क्रिया-कलाप और गणित ऑलंपियाड के साथ ही वैज्ञानिक परियोजना रिपोर्ट को शामिल किया गया है। जिला में इन प्रतियोगिताओं के लिए 3421 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। साईंटिफिक एक्टिवटी कॉर्नर में 480, मैथ ओलम्पियाड में 581, साईंस क्विज में 2166 व साईंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट में 194 ने पंजीकरण किया है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मोहिंद्र कुमार ने बताया कि उपमंडल स्तर पर बाल विज्ञान सम्मेलन के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई हैं। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जल्द तिथि का निर्धारण होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News