कोविड-19: कांगड़ा में बंदिशों के बीच 3300 जाेड़े लेंगे सात फेरे

Saturday, Apr 24, 2021 - 11:27 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जिला कांगड़ा में कोरोना के चलते लगाई गई बंदिशों के बीच आगामी दिनों में लगभग 3300 जाेड़े सात फेरे लेंगे। कोरोना काल के दौरान जिला कांगड़ा में अभी तक 3300 लोगों ने जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी, जिसमें सशर्त प्रशासन ने उक्त सभी आवेदनकर्ताओं को मात्र 50 लोगों को सम्मिलित करने को लेकर अनुमति प्रदान की है।

ये रहेंगी शर्तें

जिला प्रशासन द्वारा शादियों के लिए दी गई अनुमतियों में कई प्रकार की शर्तें रहेंगी, जिसमें इंडोर से लेकर आऊटडोर में होने वाली शादियों में 50 लोगों की ही अनुमति रहेगी। खाने बनाने वाले बोटी व उसके सहायकों का कोरोना की नैगेटिव रिपोर्ट लेना अनिवार्य होगी। साथ ही यदि किसी पैलेस में शादी हो रही हो तो पैलेस के कर्मचारियों की कोरोना नैगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी रखा गया है। साथ ही शादियों में शामिल होने वाले लोगों को प्रशासन द्वारा बताई गई एसओपी की पालना करनी होगी।

पालमपुर में अनुमति के लिए 476 आवेदन

जिला के सभी उपमंडलों में शादियों की अनुमति को लेकर आवेदन किए गए हैं। उपमंडल कांगड़ा में 280, धर्मशाला से 314, नूरपुर से 300, धीरा से 50, जयसिंहपुर से 150, पालमपुर से 476, बैजनाथ उपमंडल से 390, ज्वाली से 90, ज्वालामुखी से 261, फतेहपुर से 160, शाहपुर से 121, नगरोटा बगवां से 250, देहरा से 358 और इंदौरा से 100 लोगों ने आवेदन किया था, जिसके बाद संबंधित उपमंडलाधिकारियों ने उक्त आवेदनकर्ताओं को अनुमति दी है।

Content Writer

Vijay