पुलिस विभाग में 33 HC को मिला पदोन्नति का तोहफा, ASI के पद पर किया नियुक्त

punjabkesari.in Sunday, May 03, 2020 - 10:19 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग ने 33 हैड कांस्टेबल (ईसीसी/इंगलिश ब्रांच एंड अकाऊंट्स) को पदोन्नत कर कार्यवाहक एएसआई नियुक्त किया है। इसको लेकर विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत हैड कांस्टेबल जसवीर ठाकुर को एएसआई पद पर पदोन्नति प्रदान कर ऊना में तैनाती दी है।

इसी तरह श्रेष्ठा को चम्बा, कल्पना देवी को शिमला, अनीता कुमारी मंडी, प्रवीन कुमार कुल्लू, जगदीश व अंजू बाला को सी एंड टीसी, सतीश कुमार व जगत सिंह को टीटीआर, राजू राम ऊना, शशि बाला मंडी, रमन जस्वाल बिलासपुर, सुरेंद्र कुमार मंडी, रमेश कुमार चम्बा, मंजू देवी मंडी, रचना कुमारी सिरमौर, राज कुमार कांगड़ा, एम. सिंह चम्बा, संजीव कुमार टीटीआर, कांता देवी फस्र्ट बटालियन जुंगा, गगन कुमार पीटीसी डरोह, अजीत कुमार कुल्लू, अनूप सिंह कांगड़ा, विकास भारद्वाज लाहौल-स्पीति, जितेंद्र कुमार कांगड़ा, आशू काबटा व राजेंद्र कुमार चम्बा, नागेंद्र सिंह सिरमौर, हरि चंद मंडी, शिव कुमार व कृष्ण चंद किन्नौर तथा हैड कांस्टेबल यशपाल को पदोन्नति प्रदान कर स्टेट विजीलैंस में तैनाती दी गई है। इसके साथ प्रतिनियुक्ति पर चल रहे हैड कांस्टेबल कंवर सिंह को कार्यवाहक एएसआई नियुक्ति किया गया है।

3 एएसआई के तबादले

इसके साथ ही 3 एएसआई के तबादले आदेश जारी किए गए हैं। इसके तहत शुभम कुमार को लाहौल-स्पीति से बिलासपुर, रीना देचर को किन्नौर से शिमला और देव राज को सी एंड टीएस से किन्नौर भेजा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News