JEE Main में 32 विद्यार्थी उत्तीर्ण

Monday, Jun 03, 2019 - 01:31 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): जे.ई.ई. मेन में बेहतरीन परिणाम के बाद हिम अकादमी के छात्रों ने एच.पी. सैट 2019 की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर खुद को साबित किया है। जे.ई.ई. मेन में संस्थान से 32 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए और अब तक एच.पी.सी.ई.टी. 2019 की परीक्षा में हिम अकादमी संस्थान से 66 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। उत्तीर्ण विद्यार्थियों में अमन सोनी 163.5 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर है। अर्ष गुलेरिया (151), हेमराज (127.5), रिषभ (125), भरत (122.5), राहुल (114), रोहित (112), समर्थ (109), फिरोज (109) व अभिषेक ने (104.5) अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। 

इसके अलावा रचित, कार्तिक, आशुतोष, श्वेता, अखिलेश, यश महाजन, विनय, अंशुल, अर्णव, रोहिनी, सेजल, पारूल, आदर्श, नवीन, उज्ज्वल, निखिल, अभिषेक, साक्षी, निखिल, विपाशा, दीपांशु, उमंग, अंशिका, उज्ज्वल, शीतल, शानवी, विशेष, अंकुश, कनिका, जीतन, रितिका, कनिष्क, अकांक्षा, प्रिया, सिमरन, अभिनव, साहिल, अनुचिता, निखिल, शुभम व दिपाली ने परीक्षा उत्तीर्ण की तथा बेहतर अंक हासिल कर बी.टैक. और बी. फार्मा में सीट पक्की कर अपना, अपने अभिभावकों तथा हिम अकादमी संस्थान का नाम रोशन किया है।

इसी के साथ संस्थान के ड्रापर बैच के विद्यार्थी चिन्मय आनन्द ने पी.यू.सी.ई.टी.-2019 में 96.197 प्रतिशत लेकर अपना स्थान पक्का किया है। हिम अकादमी प्रबंधन ने इस अवसर पर सभी उत्तीर्ण छात्रों उनके अध्यापकों एवं अभिभावकों को बधाई दी है तथा विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। हिम अकादमी कोचिंग सस्ंथान के निदेशक इंजीनियर पंकज लखनपाल ने कहा कि यह सब विद्यार्थियों व अध्यापकों की कड़ी मेहनत व बेहतरीन अध्यापन सामग्री की बदौलत हुआ है।

Ekta