प्रदेश के 32 स्कूलों को सुरेश भारद्वाज मिला ने स्वच्छता अवार्ड से किया सम्मानित

Tuesday, Oct 02, 2018 - 02:44 PM (IST)

शिमला (प्रीति): शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के 32 स्कूलों को स्वच्छता अवार्ड से सम्मानित किया है। इस दौरान स्कूलों के शिक्षकों को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय स्वच्छता अवार्ड समारोह में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि ये अवार्ड राज्य के ज्यादा से ज्यादा स्कूल हासिल कर सकते थे लेकिन ऑनलाइन आवेदन के कारण कई स्कूल स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर ग्रेड हासिल करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रदेश के 2,815 स्कूलों ने ही ऑनलाइन आवेदन किया था जिसमें 32 स्कूलों का ही चयन किया गया था। उन्होंने दूसरे स्कूलों को भी इन स्कूलों से सबक लेने की सलाह ली है। 

शिक्षा मंत्री ने कहा है कि प्रदेश में हजारों स्कूल हैं लेकिन उन स्कूलों का स्वच्छता से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने स्वच्छता को लेकर कोई इंशेटिव नहीं लिया है। यही कारण है कि प्रदेश के कई स्कूलों से आवेदन भी नहीं आए। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि स्वच्छता कार्यक्रम देश में महात्मा गांधी के स्वच्छता संदेश के प्रति जागरूकता प्रदान कर रहा है, परिणामस्वरूप लोगों में विशेष रूप से बच्चों में जागृति देखी जा सकती है, जिसे और अधिक बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता को राजनीतिक स्वतंत्रता से अधिक महत्वपूर्ण बताया था। 

इन 32 स्कूलों को मिले राज्य स्तरीय अवार्ड
राजकीय प्राथमिक पाठशाला कमलारी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला  टिप्परी, राजकीय माध्यमिक पाठशाला चचियाण, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बंदोल, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुफरीधार, राजकीय माध्यमिक पाठशाला बरछवा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला जोल, राजकीय प्राथमिक पाठशाला धंगोटा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला डार, राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंड, राजकीय प्राथमिक पाठशाला भराड़ी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला गुलाणी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला भारती, राजकीय प्राथमिक पाठशाला भूमती, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंजयाट, राजकीय उच्च पाठशाला थोनिवा, राजकीय उच्च पाठशाला स्कोही, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला क्वारग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेत्तर, राजकीय उच्च पाठशाला मलांगण, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमरोह, राजकीय उच्च पाठशाला बनाल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महारल, राजकीय उच्च पाठशाला खलाणू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुंदरू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा, राजकीय उच्च पाठशाला तराल्ल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सकोह और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाग शामिल हैं। 

Ekta