32 पंचायतें होंगी लाभान्वित, पांवटा के पुरुवाला में खोला गया पुलिस थाना

Monday, Sep 09, 2019 - 04:08 PM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा): पांवटा साहिब के अंतर्गत पुरुवाला में पुलिस थाना कार्यालय खोला गया । थाना के अंतर्गत क्षेत्र की लगभग 32 पंचायतें लाभान्वित होंगी। पिछले साल रेणुका मेले के दौरान मुख्यमंत्री ने पांवटा के पुरुवाला में थाना खोलने की घोषणा की थी जिसके अंतर्गत आज पुरुवाला में पुलिस थाना कार्यालय खोला गया। इस थाने के अंतर्गत सिलाई विधानसभा क्षेत्र की 12 रेनुका विधानसभा क्षेत्र की विधानसभा क्षेत्र की 2 पांवटा विधानसभा क्षेत्र कि 18 पंचायतें आएंगी।

जानकारी देते हुए स्थानीय विधायक चौधरी सुखराम ने बताया के यह इलाका उत्तराखंड के साथ लगा हुआ था और बॉर्डर एरिया पर नदी होने के कारण कई बार मुजरिम वारदातों को अंजाम देकर भागने में कामयाब हो जाते थे। अब ऐसे में यहां थाना खुलने से अपराधिक घटनाओं में कमी आएगी। वहीं मामले की जानकारी देते हुए जिला अधीक्षक पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष रेनुका मेले के दोरान मुख्यमंत्री ने पुरुवाला में थाना खोलने की घोषणा की गई थी जिसके अंतर्गत आज थाना खोला गया है और यहां पर पुलिस स्टाफ पहुंच चुका है क्षेत्र के लोगों को यहां पर थाना खुलने से लाभ मिलेगा।

 

 

Edited By

Simpy Khanna