चम्बा में कोरोना से 31वीं मौत, होम आइसोलेट महिला ने तोड़ा दम

Saturday, Nov 28, 2020 - 02:51 PM (IST)


चम्बा(काकू चौहान):कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है। जिले में कोरोना संक्रमित एक और महिला की मौत हो गई है। महिला ने होम आइसोलेशन में दम तोड़ा। इसके साथ ही जिला चम्बा में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 31 हो गई है। जिले के स्वास्थ्य खण्ड किहार के सरयारू गांव की 88 वर्षीय बुजुर्ग महिला 25 नवम्बर को रैपिड टैस्ट के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाई गई। उसी दिन महिला को कोविड हॉस्पिटल चम्बा में दाखिल कर लिया। महिला निमोनिया व अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थी। महिला के परिजन गंभीर हालत में भी उसे घर ले गए और अलग कमरे में रखा तथा उसे होम आइसोलेट कर दिया। 27 नवम्बर को साढ़े 11 बजे महिला की मौत हो गई। इसके अलावा जिले में कोरोना से 7 नए मामले भी सामने आए हैं, वहीं 32 कोरोना मरीज एक साथ स्वस्थ हुए हैं। सी.एम.ओ. डॉ. राजेश गुलेरी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित महिला की होम आइसोलेशन में दुखद मौत हुई है। जिले में यह 31वीं मौत दर्ज की गई है।

 

Kaku Chauhan