31 निजी स्कूलों ने किया मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन

Saturday, Feb 13, 2021 - 11:04 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : जिला के निजी शिक्षण संस्थानों के लिए मान्यता व मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। शुक्रवार को कोटला व नूरपुर ब्लॉक के तहत आने वाले स्कूलों ने आवेदन किया। शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन दोनों ब्लॉक के तहत आने वाले 40 निजी स्कूलों में से 31 स्कूलों ने मान्यता नवीनीकरण के लिए उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में आवेदन किया है। सोमवार को राजा का तालाब व ज्वाली के तहत आने वाले निजी स्कूल आवेदन करेंगे। पांचवीं कक्षा तक के सभी निजी प्राथमिक विद्यालयों को अपने आवेदन संबंधित खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में तथा पहली से आठवीं कक्षा वाले सभी निजी माध्यमिक/उच्च/वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को अपने आवेदन उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में संपूर्ण दस्तावेजों के साथ जमा करवाने होंगे। मान्यता प्राप्ति के बिना कोई भी निजी शिक्षण संस्थान अपने स्कूल में विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं देगा। उधर उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा मोङ्क्षहद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को 31 निजी शिक्षण संस्थानों ने कार्यालय में मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन किया है। सोमवार को राजा का तालाब व ज्वाली के तहत आने वाले निजी स्कूल आवेदन करेंगे।
 

Content Writer

prashant sharma