नाहन में 31, बिलासपुर में लोनिवि का एक कर्मचारी पॉजिटिव

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 03:57 PM (IST)

नाहन : हिमाचल प्रदेश के चंबा और मंडी में सुबह कोरोना के 11 मामले आने के बाद अब नाहन एक बार फिर सिरमौर के नाहन में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। सोमवार दोपहर को नाहन में एक साथ 31 मामले सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि सभी संक्रमित व्यक्ति गोविंदगढ़ मोहल्ले के हैं। जिला दंडाधिकारी सिरमौर डॉ आरके परूथी ने बताया कि 31 पॉजिटिव मामलों में से 11 युवक/पुरूष जिनकी उम्र 15 से 68 वर्ष, 14 युवती/महिलाएं जिनकी उम्र 12 से 60 वर्ष और 6 बच्चे शामिल हैं जिनकी उम्र 2 से 8 वर्ष के बीच है। सिरमौर जिले में अब एक्टिव मामलों की संख्या 210 हो गई है। इसके अलावा बिलासपुर से भी एक मामला सामने आया है। यह व्यक्ति लोक निर्माण विभाग बिलासपुर में कार्यरत है यह रघुनाथपुरा तहसील सदर बिलासपुर का रहने वाला है। यह कैंसर से पीड़ित बताया जा रहा है, जो कि अपने रूटीन चेकअप के लिए पीजीआई चंडीगढ़ गया हुआ था। वहां पर टेस्ट होनेके बाद इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ बिलासपुर ने इस संबंध में पुष्टि की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News