रेलवे प्रोजैक्ट के 3 कर्मियों सहित जिले में 307 कोरोना संक्रमित

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 08:35 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर) : जिले में मंगलवार को 307 कोरोना संक्रमित आए हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्टिंग के माध्यम 1364 सैंपलों की जांच की गई। इनमें 286 लोग संक्रमित पाए गए। जबकि 21 लोग आईजीएमसी शिमला से आई रिपोर्ट में संक्रमित पाए गए। जिले के रौडा सैक्टर से 4, नेरस से 1, गंघोट से 1, बंदला से 2, हटवाड से 1, जबली से 2, तरेड से 1, लखनपुर से 3, पुलिस लाइन से 1, ओयल से 5, टकरेडा से 1, चांदपुर से 2, सेर से 1, क्षेत्रीय अस्पताल से 1, हाउसिंग बोर्ड कालौनी से 1, कोठीपुरा से 1, बिनौला से 6, सुई सुराहड से 1, टोबा से 1, रेलवे प्रोजैक्ट से 3, भाखड़ा से 1, सलोआ से 11, नंद नगराओं से 1, रोहल से 2, सुन्हाणी से 7, बहल से 1 काेरोना से संक्रमित पाया गया है।
जिला के बलोई से 1, दून से 3, गुजरेडा से 1, करलोटी से 3, चलारन से 6, गालियां से 3, पनोह से 1, खरली से 1, दभीडी से 1, समोह से 18, सनौर से 1, मलारी से 1, बछरेटू से 2, घडयाना से 1, महारल से 1, बडग्राम से 2, कोलका से 1, बडगांव से 1, भगेड़ से 15, अमरपुर से 9, दडयाना से 3, पपलोआ से 2, झझीनी से 6, दसलेहडा से 1, तलाई से 1, ढोलग से 3, जेजवीं से 1, बल्हसीणा से 5, मझौन से 2, गाओं से 2, सरगल से 1, पनयाला से 2, कपाहडा से 8, जामली से 1, बाला से 1, योरा से 1, झंडू से 2, बल्ही-मरहेडा से 1, दली से 1, जंगल-सुंगल से 1, टिकरी से 1, बैरी रजादियां से 1, द्रोबड से 1, दयोली से 1, पंजगाईं से 2, मैहला से 1, निहारखंड बासला से 1, स्योहला से 3, कोठीपुरा से 1, न होल से 2, मंडी-माणवां से 1, बस्सी से 3, घ्याल से 1, थाच से 3, सरोग ब्राह्मणा से 1, भडेतर से 1, सोलधा से 1, ल्यूंगडी से 2, जमथल से 1, माकडी-मारकंड से 1, सारनी से 1, धरा से 1, गुलान से 1, घट्टू से 1, बाह से 1, ङ्क्षलगडी से 3, बलोखर से 1, पट्टा रणौत से 4, मकडियां से 2, बलोटा से 1, बल्लू खरयाला से 1, घुमारवीं से 3, पट्टा से 1, छजोटी से 1, दाडी से 1, बाडी-मझेडवां से 5, लुहणू से 2, टिकरी से 1, मलांगण से 1, पनियाल से 1, पलसोटी से 1, मसौर से 1, भांवला से 1, ग्वाल से 2, लडयानी से 1, पालटी से 1, हरलोग से 1, हटवाड से 2, सुसनाल से 1, भपराल से 2, मरहाणा से 4, कुथाडी से 1, भराडी से 2, थडालवीं से 2 कोरोना संक्रमित आए हैं। जबकि 21 लोग आईजीएमसी शिमला से आई रिपोर्ट में संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ बिलासपुर डा. प्रकाश दरोच ने बताया कि संबंधित कोरोना संक्रमितों को नियमानुसार आइसोलेट किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News