सिरमौर में लोगों को मिला 300 साल पुराना खजाना, पूरे गांव में खुशी का माहौल (Video)

Saturday, Jun 02, 2018 - 04:35 PM (IST)

सिरमौर(सतीश):सिरमौर के नोहराधार तहसील के चाड़ना गांव में खुदाई के दौरान पानी की दो बावड़ियां मिली है दोनों बावड़ियां करीब 300 साल पुरानी बताई जा रही है। बावड़ियां मिलने से पेयजल किल्लत से जूझ रहे लोगों में खुशी का माहौल है और अब उम्मीद यह है की अब हमेशा के लिए पानी का संकट मिट गया है। दरअसल गांव में गंभीर पेयजल संकट पैदा हो गया था इस समस्या से निपटने के लिए गांव में एक बैठक बुलाई गई। जिसमें बुजुर्गों ने बताया कि गांव के समीप पहले पानी की बावड़ियां हुआ करती थी जो करीब 70 के दशक में सड़क निर्माण के दौरान दब गई थी। बुजुर्गों की सलाह पर स्थानीय युवाओं,महिलाओं सहित गांव के सभी लोगों ने मोर्चा संभाला और खुदाई का काम किया है। लोगो ने खुदाई का काम शुरू किया तो खुदाई के दूसरे ही दिन 2 बावड़ियां मिल गई जिसमें हजारों लीटर पानी मौजूद था। बुजुर्गों की माने तो एक- एक बावड़ी में हर समय डेढ़ हजार से 2 हजार लीटर पानी मौजूद रहता है।

kirti