Winter Carnival : मनाली में तैनात रहेंगे 300 जवान, ट्रैफिक व्यवस्था भी होगी दुरुस्त

Thursday, Dec 20, 2018 - 05:09 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): 2 जनवरी से शुरू होने जा रहे विंटर कार्निवाल में 300 पुलिस जवान मनाली में तैनात रहेंगे और वहां की सुरक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जाएगा। मनाली में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए एस.पी. कुल्लु शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि विंटर कार्निवाल में सुरक्षा व्यवस्था को चौकस रखा जाएगा और कुल्लू से मनाली की ट्रैफिक व्यवस्था को भी बेहतर किया जाएगा। एस.पी. ने कहा कि फिलहाल कुल्लू से मनाली की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी।

हिडिम्बा रोड और सोलंगनाला सड़क हो सकती है वन-वे

वहीं अगर ट्रैफिक में बदलाव करना पड़ा तो हिडिम्बा रोड और सोलंगनाला सड़क पर कुछ समय के लिए वन-वे की व्यवस्था की जाएगी ताकि मनाली शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति न बन सके। उन्होंने कहा कि विंटर कार्निवाल में व्यवस्था को लेकर होटल, टैक्सी सहित अन्य संगठनों से बैठक की गई है और सभी से कार्निवाल को बेहतर बनाने के लिए सहयोग मांगा गया है।

Vijay