300 फुट गहरी खाई में गिरी पिकअप, एक की मौत, चालक गंभीर घायल

Tuesday, Mar 30, 2021 - 06:54 PM (IST)

सलूणी (शक्ति प्रसाद) : जिला चंबा के उपमंडल सलूणी के अधीन कांडी अथेड सड़क मार्ग पर पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से 300 फुट नीचे खाई मे जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि गाड़ी चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल चालक को उपचार के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज चंबा भेजा गया। मिली जानकारी अनुसार कांडी-अथेड सड़क पर पिकअप (एचपी 73ए-0583) जा रही थी कि फंगेई के पास पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर लगभग 300 फुट नीचे खाई में जा गिरी। दुर्घटना के समय गाड़ी में चालक सहित 2 लोग सवार थे। हादसे में अंकु पुत्र बालम गांव अंधवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गाड़ी चालक विजय कुमार पुत्र भीम सिंह गांव अथेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। 

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी तेलका के प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा गंभीर रूप से घायल चालक को पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज चंबा भेजा, वहीं हादसे में मारे गए व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पाॅस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की पुष्टि डीएसपी सलूणी शेर सिंह ने करते हुए बताया कि पिकअप दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि एक घायल हुआ है। पुलिस ने चालक के खिलाफ तेज रफ्तार से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

Content Writer

prashant sharma