30 को शिमला में होगा SFI का आंदोलन, इसी दिन से महासम्मेलन का भी होगा आगाज (Video)

Wednesday, Oct 03, 2018 - 04:24 PM (IST)

शिमला (योगराज शर्मा): हिमाचल में छात्र संघ चुनावों की बहाली के लिए एसएफआई ने 30 अक्टूबर को प्रदेश भर में आंदोलन करने की तैयारी कर ली है। एसएफआई छात्र हितों की मांगों को लेकर 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक शिमला में 16वां अखिल भारतीय सम्मेलन होने जा रहा है। हिमाचल के इतिहास में ये अपनी तरह का पहला सम्मेलन होगा जिसमें 684 प्रतिनिधि देश भर से आ रहे हैं। केंद सरकार द्वारा हर वर्ष शिक्षा के बजट में की जा रही कटौती को लेकर एसएफआई ने मोदी सरकार पर शिक्षा के निजीकरण के आरोप भी लगाए हैं। 

एसएफआई सम्मेलन में छात्र संघ चुनावो की बहाली, रूसा की खामियों, चॉइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम, एससी/ एसटी छात्रों की लंबित छात्रवृति की बहाली, मुफ्त बस सुविधा व शिक्षा के भगवाकरण व व्यापारीकरण  का विरोध किया जाएगा। एसएफआई के राज्याध्यक्ष विक्रम कायथ ने बताया कि सम्मेलन को कारगर बनाने के लिए  5 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक प्रदेश व्यापी चार जत्थो को प्रदेश भर में रवाना किया जाएगा, जिससे छात्रो को जागरूक कर शिक्षा क्षेत्र में चल रही खामियों को दूर किया जा सके। इसके साथ ही एसएफआई ने हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय के कुलपति की नियुक्ति पर भी सवाल उठाए हैं। 

Ekta