ब्यास की लहरों में 30 नए प्रशिक्षु सीख रहे Rafting की बारीकियां

Wednesday, Jul 10, 2019 - 06:29 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): राफ्टिंग सैंटर पिरड़ी द्वारा प्रदेश के 30 नवयुवकों को कड़ा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिसमें उन्हें आत्मरक्षा एवं रिवर रैस्क्यू से संबंधित बारीकियां सिखाई जा रही हैं। यह कोर्स पर्वतारोहण एवं जल खेल संस्थान मनाली द्वारा आयोजित किया जा रहा है। संस्थान के निदेशक कर्नल नीरज राणा के माध्यम से पहली बार यह कोर्स नए प्रशिक्षु गाइडों के लिए चलाया जा रहा है। कोर्स के समापन के उपरांत वे सब अपने नए लाइसैंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। कोर्स का संचालन गिमनर सिंह, नवीन कुमार एवं संजीव कुमार कर रहे हैं। कोर्स का समापन 14 जुलाई को होगा।

Vijay