श्रद्धालुओं में मां ज्वालामुखी के दरबार में चढ़ाया 30.87 लाख का चढ़ावा

Thursday, Sep 29, 2022 - 11:48 PM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक): शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में तीसरे नवरात्रे में श्रद्धालुओं द्वारा 30,87,728 रुपए का नकद चढ़ावा चढ़ाया गया। मंदिर अधिकारी तहसीलदार विचित्र सिंह ठाकुर और एसीएफ मंदिर राजेंद्र कुमार ने बताया कि इसके अलावा 4 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना, 630 ग्राम चांदी और विदेशी करंसी के रूप में 51 अमरीकी डॉलर और 10 कनाडा के डॉलर भी श्रद्धालुओं द्वारा मां के चरणों में अर्पित किए। चौथे नवरात्रे को 28000 श्रद्धालुओं ने पावन और अखंड ज्योतियों के दर्शन किए। मंदिर प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए बेहतर प्रबंध किए गए हैं।

दिल्ली के श्रद्धालु ने दिया 25.71 लाख का दान
शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में दिल्ली के एक श्रद्धालु ने मां के चरणों में 25,71,000 रुपए दान किए। इस अवसर पर मंदिर के वित्त एवं लेखा अधिकारी राजिंद्र कुमार ने मंदिर न्यास की तरफ से उनका धन्यवाद किया व माता की चुनरी और सिरोपा भेंट करके सम्मानित किया। दिल्ली के श्रद्धालुओं ने अपना नाम पता न बताते हुए यह दान किया। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay