भुंतर से अचानक लापता हुए 3 युवक, पुलिस छानबीन में जुटी

Thursday, Dec 07, 2017 - 12:10 AM (IST)

कुल्लू: जिला कुल्लू के भुंतर इलाके से 3 युवक लापता हो गए हैं। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। तीनों युवकों के लापता होने से इलाके में लोग भी परेशान हैं और परिजनों की भी चिंताएं बढ़ गई हैं। पुलिस के अनुसार दियार का 19 वर्षीय युवक घर से एक दिसम्बर को आई.टी.आई. शमशी के लिए गया लेकिन घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश हरसंभव जगह की। उसके बाद युवक की मां भुंतर पुलिस थाना में पहुंची और पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया। यह भी बताया कि उक्त युवक मानसिक रूप से भी परेशान रहता था। पुलिस ने लापता युवक गुलशन की मां की शिकायत के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है। 

सैंज घाटी से 2 मौसेरे भाई नकदी लेकर लापता
दूसरे मामले में सैंज घाटी के शैंशर गांव से 2 मौसेरे भाई अचानक लापता हो गए हैं। सैंज पुलिस चौकी के अंतर्गत 2 युवक घर से नकदी लेकर लापता हो गए हैं। लापता दोनों युवक उज्ज्वल (20) और ओम प्रकाश (18) हैं। इनके परिजनों ने भी सैंज पुलिस चौकी में पहुंच कर इनके अचानक गायब होने की शिकायत की है। पुलिस को परिजनों ने बताया कि ये दोनों मौसेरे भाई नकदी लेकर गायब हो गए हैं। उधर, कुल्लू के ए.एस.पी. निशिं्चत सिंह नेगी ने दोनों मामलों में शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर तीनों लापता युवकों की तलाश शुरू कर दी गई है।