11 ए.टी.एम. कार्ड व चरस सहित 3 युवक गिरफ्तार, थाना प्रभारी की होशियारी से मिली कामयाबी

Monday, Feb 05, 2018 - 12:07 AM (IST)

चिंतपूर्णी: चिंतपूर्णी पुलिस के थाना प्रभारी अमरीक सिंह ने नाके के दौरान 11 अलग-अलग बैंकों के ए.टी.एम. कार्ड व 22 ग्राम चरस सहित 3 युवकों को हिरासत में लिया है। मामला रविवार देर सायं का है जब देहरा की तरफ से आ रही एक गाड़ी चिंतपूर्णी नाके के दौरान वापस जाने लगी। इसी दौरान थाना प्रभारी ने अपनी सूझबूझ के साथ गाड़ी का पीछा कर पीछा उसे रोक लिया। वहीं तलाशी के दौरान एक युवक के पास से 22 ग्राम चरस बरामद की, वहीं अन्य 2 युवकों से 11 अलग-अलग बैंकों के ए.टी.एम. कार्ड व 10 के करीब नशीले कैप्सूल बरामद हुए। 

युवक नहीं दे पाए संतोषजनक उत्तर 
ए.टी.एम. कार्डों के बारे में जब थाना प्रभारी ने उक्त युवकों से पूछताछ की तो वे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। इस दौरान तीनों युवकों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी संदीप कुमार सेलमपुर राजपूतां रुड़की उत्तराखंड, सतीश कुमार डडू माजरा चंडीगढ़, कुलदीप कुमार मुजफरनगर यू.पी. के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इनके खिलाफ पुलिस ने एन.डी.पी.सी. एक्ट 403, 420 व 34 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज कर लिया है, वहीं कार (एच.आर. 70ए-2424) को भी जब्त कर लिया है। एस.पी. दिवाकर शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।