पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, चरस व चिट्टे के साथ 3 युवक गिरफ्तार

Thursday, Aug 08, 2019 - 11:21 PM (IST)

बिलासपुर: मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए जिला पुलिस द्वारा गठित विशेष टीमों ने 2 अलग-अलग मामलों में 3 युवकों को चरस व चिट्टे के साथ दबोचा है। आरोपियों को सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पहले  मामले में बुधवार देर रात को सुरक्षा शाखा की टीम ने चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर जबली के पास नाका लगा रखा था। नाके दौरान अन्य वाहनों के साथ ही बिलासपुर की ओर से आ रही एक बाइक को भी जांच के लिए रोका गया। पुलिस को देख बाइक सवार दोनों युवक घबरा गए। उसकी घबराहट देख सुरक्षा शाखा की टीम ने उनकी तलाशी ली। उनके कब्जे से 170 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपियों की पहचान साहिल शर्मा निवासी गांव भगेड़ जिला बिलासपुर व गौरव निवासी गांव डोला तहसील नयनादेवी जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।

11.79 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा युवक

दूसरे मामल में वीरवार सुबह करीब 4 बजे चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर छड़ोल के पास एस.आई.यू. विंग ने एक बस सवार युवक को चिट्टे के साथ पकड़ा है। एस.आई.यू. की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एच.आर.टी.सी. की हरिद्वार-सरकाघाट रूट की बस जांच के लिए रोकी। जांच के दौरान बस सवार निखिल कुमार निवासी गांव डल तहसील चच्योट जिला मंडी के बैग से 11.79 ग्राम हैरोइन बरामद की। एस.पी. बिलासपुर साक्षी वर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Vijay