धोखाधड़ी मामले में कालाअंब पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किए 3 युवक

Saturday, Jan 26, 2019 - 04:57 PM (IST)

 

नाहन(सतीश): कालाअंब के तहत मीरपुर इलाके में स्थित एक बैटरी उद्योग के मालिक की शिकायत पर कालाअंब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हुगली से 3 लोगों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार हरियाणा-हिमाचल की सीमा पर मीरपुर क्षेत्र में स्थित एक बैटरी उद्योग के मालिक गौरव सौंधी ने 7 जनवरी को कालाअंब पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कोलकाता ( बंगाल) के 3 ब्रोकर्स विकास गुप्ता, पंकज पाण्डेय व कमल उर्फ रवि के साथ उनकी बैटरी से सम्बंधित मैटेरियल आपूर्ति का सौदा हुआ था और इस कड़ी में सौदे के मुताबिक ब्रोकर्स के बैंक खाते में 29 लाख रुपए भी डाल दिए।

पैसे खाते में आते ही उक्त तीनों ब्रोकर्स के सेलफोन स्विच ऑफ आने लगे। उद्योग के मालिक ने बार बार ब्रोकर्स को संपर्क किया लेकिन हर बार मोबाइल स्विच ऑफ आया। लिहाजा उन्होंने कालाअंब थाने में 7 जनवरी को इस सन्दर्भ में मामला दर्ज कराया। कालाअंब पुलिस ने तीनों व्यक्तियों के खिलाफ धारा 420 व 120 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की तथा मुख्य आरक्षी बलबीर सिंह, आरक्षी जितेंद्र व साइबर सेल नाहन के आरक्षी अनिल तोमर की टीम को कोलकाता भेजा गया तथा तीनों आरोपियों को शुक्रवार को कालाअंब ले आए।

kirti