3 साल की बेटी ने गंगा में विसर्जित कीं शहीद पिता की अस्थियां

Friday, Apr 28, 2017 - 07:45 PM (IST)

नेरचौक: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में प्रदेश के जिला मंडी नेरचौक शहर से सुरेंद्र कुमार शहीद हो गए थे। उनकी 3 साल की इकलौती लाडली बेटी एलिना ने अपने पिता को जब मुखाग्नि दी तो हर किसी की आंखें नम थीं। अब मासूम बेटी ने गंगा नदी में शहीद पिता की अस्थियों का विसर्जन किया। एलीना को तो यह भी मालूम नहीं है कि अब उसके पिता कभी घर लौट कर नहीं आएंगे। 



हैरान होने के साथ भावुक हुए सैंकड़ों लोग 
हालांकि यह सब रस्में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार बेटे को निभानी होती हैं लेकिन शहीद सुरेंद्र की इकलौती बेटी एलिना ही है, जिस कारण मासूमियत से भरी लाडली को ही मजबूरन रस्मों का निर्वाह करना पड़ रहा है। एलीना जब गंगा नदी किनारे अस्थियों को विसर्सित कर रही थी तो उस समय वहां मौजूद सैंकड़ों लोग हैरान होने के साथ-साथ भावुक भी नजर आए। अस्थि विसर्जन के दौरान शहीद की पत्नी किरण के साथ बड़े भाई राकेश ठाकुर के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।