चंडीगढ़-मनाली एनएच पर एक साथ 3 वाहनों में टक्कर, बाल-बाल बचे सवार

punjabkesari.in Monday, Dec 14, 2020 - 01:21 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): बिलासपुर शहर में चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे पर रविवार दोपहर को तीन वाहनों में टक्कर हो गई। जोरदार टक्कर में तीनों वाहन काफी क्षतिग्रस्त हुए है। गनिमत रही कि उनमें सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में रमेश कुमार निवासी गांव छजोटी तहसील झंडूता जिला बिलासपुर ने बताया है कि रविवार की दोपहर को वह अपनी कार में बिलासपुर आईटीआई चौक की ओर जा रहा था।

जब वह बंदला रोड के पास पहुंचा तो एक स्कॉर्पियो गाड़ी मोड़ पर उसकी कार को ओवरटेक करते हुए सामने से आ रहे ट्रक के साथ टकरा गई। टक्कर के उपरांत स्कॉर्पियो गाड़ी व ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पैरापिट से टकरा गए। इसी दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी का पिछला हिस्सा उसकी कार से भी टकरा गया। वहीं डीएसपी मुख्यालय संजय शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News