3 हजार उपभोक्ताओं ने डेढ़ करोड़ पर मारी कुंडली

Wednesday, Aug 02, 2017 - 01:42 PM (IST)

पालमपुर: कांगड़ा जिले के पालमपुर में लगभग 3 हजार उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग की अदायगी पर कुंडली मार ली है। बताया जा रहा है कि इन उपभोक्ताओं के पास लगभग डेढ़ करोड़ की धनराशि फंसी पड़ी है। इनमें घरेलू व व्यावसायिक दोनों उपभोक्ता शामिल हैं। विभाग द्वारा इन उपभोक्ताओं से अदायगी प्राप्त करने के अपने स्तर पर प्रयास किए गए हैं परंतु अनेक उपभोक्ता विभाग की लंबित अदायगी जमा नहीं करवा रहे हैं। ऐसे में अब विभाग ने इन उपभोक्ताओं से अदायगी प्राप्त करने के लिए अपनी अंगुली टेढ़ी करने का निर्णय लिया है।


10 अगस्त तक का दिया अल्टीमेटम
उन्होंने इन सभी उपभोक्ताओं को 10 अगस्त तक का अल्टीमेटम लंबित अदायगी जमा करवाने के लिए दिया है। ऐसा न किए जाने की सूरत में इन डिफाल्टर उपभोक्ताओं के विरुद्ध वह कार्रवाई आरंभ करेगा। विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं के कनैक्शन काटने की रणनीति तैयार की है। विद्युत उपमंडल संख्या एक के अंतर्गत 2947 घरेलू व व्यावसायिक उपभोक्ताओं की सूची विभाग ने तैयार की है। इन सभी को पहले में औपचारिक नोटिस भी जारी किए गए हैं। सहायक अभियंता सुरजीत कुमार ने बताया कि विभाग ने घरेलू व व्यावसायिक उपभोक्ताओं की सूची तैयार की है जिन्होंने अभी तक लंबित बिजली के बिलों का भुगतान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि इन उपभोक्ताओं को 10 अगस्त तक अपनी लंबित अदायगी जमा करवाने को कहा गया है, अन्यथा उनके बिजली कनैक्शन बिना किसी नोटिस के काट दिए जाएंगे।