हिमाचल का बढ़ा मान, नौणी विश्वविद्यालय की 3 छात्राओं ने यू.पी. में जीता ये अवार्ड

Wednesday, Feb 06, 2019 - 09:46 PM (IST)

सोलन: डा. वाई.एस. परमार उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी की 3 छात्राओं ऋदम कक्कर, किरण ठाकुर व सरस्वती नेगी ने उत्तर प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ मास्टर्ज थीसिस पुरस्कार अपने नाम किया है। यह तीनों वर्तमान में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में रिसर्च स्कॉलर हैं। यह पुरस्कार आगरा की जी.वी.के. सोसायटी द्वारा हाल ही में सतत् कृषि के लिए प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान दिया गया। ऋदम ने जहां हिमाचल प्रदेश की सपरून घाटी में सब्जी उगाने वाले क्षेत्रों की पोषण संबंधी स्थिति पर किए शोध कार्य के लिए यह पुरस्कार जीता। वहीं किरण ने खुमानी की पैदावार व परिपक्वता पर विभिन्न प्लांट हार्मोंस के प्रभाव का अध्ययन किया।

सरस्वती नेगी ने ओकरा पर किया शोध कार्य

सरस्वती नेगी ने अपनी एम.एस.सी. के दौरान ओकरा पर शोध कार्य किया। किरण ने हाल ही में विश्वविद्यालय के फ्रूट साइंस विभाग से पीएच.डी. पूरी की है। ऋदम और सरस्वती क्रमश: मृदा विज्ञान और कीट विज्ञान विषयों में अपनी डाक्टरेट की पढ़ाई कर रहीं हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एच.सी. शर्मा ने छात्रों और उनके रिसर्च गाइड को इस मौके पर बधाई दी। दोनों महाविद्यालयों के डीन और विभागाध्यक्ष ने भी विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए छात्राओं को बधाई दी।

Vijay