Chamba: चम्बा कालेज के 3 विद्यार्थी राजनीति शास्त्र में करेंगे पीएचडी, 3 ने पास किया नैट

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 03:42 PM (IST)

चम्बा (काकू): चम्बा कालेज के 3 विद्यार्थियों ने नैट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके अलावा 3 विद्यार्थियों ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा पास की है। अब ये विद्यार्थी राजनीति शास्त्र में पीएचडी करेंगे। सोमवार को चम्बा कालेज के राजनीतिक शास्त्र विभाग द्वारा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नैट) में सहायक आचार्य और पीएचडी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

कालेज के प्राचार्य डा. मदन गुलेरिया ने बताया कि राजनीति शास्त्र विभाग से स्नातकोत्तर तृतीय सत्र के विद्यार्थी अभिषेक, अमीषा और ज्योति के द्वारा नैट परीक्षा को उत्तीर्ण किया गया। इसी के साथ नरेंद्र, मोनिका एवं रुकसार पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि राजनीति शास्त्र विभाग और महाविद्यालय के लिए काफी गर्व की बात है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News