तेंदुए की खाल सहित 3 तस्कर गिरफ्तार, इतनी बड़ी कीमत में होना था सौदा (Watch Video)

Sunday, Jan 21, 2018 - 10:15 PM (IST)

सोलन: सोलन वन विभाग की टीम ने 3 लोगों को तेंदुए की खाल सहित गिरफ्तार किया है। अहम बात यह रही कि रेड के दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया जिसे वन विभाग की टीम ने करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर गिरफ्तार किया। घटना के बाद मौके पर वन विभाग के अधिकारी व पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। पकड़ी गई तेंदुए की खाल करीब 8 फुट लंबी है और इसे हिमाचल के सिरमौर से बेचने के लिए लाया गया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी हरियाणा के बताए जा रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया है। विभाग के अधिकारी तर्क दे रहे हैं कि जांच के बाद विभाग को कुछ अन्य स्थानों पर भी रेड करनी पड़ सकती है इसलिए आरोपियों की पहचान फिलहाल नहीं बताई जा रही है। 

करीब 70 लाख रुपए में हो रहा था खाल का सौदा
जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि सोलन के एक निजी होटल में तेंदुए की खाल को लेकर सौदा होने जा रहा है। करीब 70 लाख रुपए में तेंदुए की खाल बेची जानी है और खरीददार व बेचने वाला इसी होटल में आने वाले हैं। इस सूचना पर वन विभाग की टीम ने 22 कर्मचारियों की टीम का गठन किया और रविवार देर शाम होटल के कमरे में रेड कर 3 लोगों को दबोच लिया। इनमें से एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसे वन विभाग के कर्मचारियों ने कुछ ही दूरी पर बाईपास पर पकड़ लिया। वन विभाग सोलन के सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी पवन कुमार अचल ने मामले की पुष्टि की है।