बिलासपुर में 3 सड़क हादसे, 2 महिलाओं सहित 10 लोग घायल

Friday, Jun 15, 2018 - 12:11 AM (IST)

बिलासपुर: बिलासपुर जिला के अंतर्गत आते अलग-अलग स्थानों पर हुए 3 सड़क हादसों में 10 लोगों के घायल होने का समाचार है। पुलिस ने हादसों के संदर्भ में मामले दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पहला हादसा राष्ट्रीय उच्च मार्ग शिमला-धर्मशाला पर दधोल पुल के समीप हुआ, जहां एक कार व ट्रक के बीच टक्कर हो गई। वहीं टक्कर के बाद ट्रक बीच सड़क में ही पलट गया। इस हादसे में महिला सहित 3 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए घुमारवीं लाया गया, जहां से महिला को जिला अस्पताल बिलासपुर व उसके बाद आई.जी.एम.सी. शिमला रैफर कर दिया है। घायलों में ट्रक चालक  विनोदऔर कार में सवार मुनेश (27) व महिला मोनी (30) शामिल हैं। जानकारी के अनुसार दुर्घटना में शामिल ट्रक (एच.पी.24-2577) बरमाणा से सीमैंट लेकर ऊना की तरफ जा रहा था व कार (नं. एच.पी. 48ए-7831) शिमला जा रही थी। डी.एस.पी. घुमारवीं राजेंद्र जसवाल ने बताया कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 279 तथा 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।


100 फुट गहरी खाई में गिरी आल्टो कार, 6 घायल
दूसरे हादसे में स्वारघाट-रामशहर सड़क मार्ग पर भीणी जोहड़ी नामक स्थान पर एक आल्टो कार 100 फुट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें आपातकालीन सेवा 108 एम्बुलैंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वारघाट पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार सभी लोग कार में रामशहर की ओर जा रहे थे कि अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। घायलों की पहचान फना राम, राम लाल व पम्मी राम सभी निवासी गांव जागली, राम लाल निवासी गांव कासला सभी जिला सोलन तथा 2 नेपाली मूल के व्यक्ति अनिल व महिला रेश्मा जोकि मजदूरी करते हैं, के रूप में हुई है।


क्लिंकर से भरा ट्रक खाई में गिरा, चालक घायल
तीसरा हादसा बुधवार देर रात राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़-मनाली पर धारकांशी के समीप हुआ, जहां  पर एक ट्रक सड़क से नीचे गहरी खाई में लुढ़क गया। इस हादसे में ट्रक चालक घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार ट्रक (एच.पी.11बी-1309) का चालक सुरेश कुमार निवासी चम्बाघाट जिला सोलन बागा से क्लिंकर भरकर बघेरी जा रहा था कि बनेर के समीप धारकांशी नामक स्थान पर अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 मीटर नीचे जा गिरा। हादसे की सूचना मिलने पर थाना स्वारघाट से पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक को गहरी खाई से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वारघाट पहुंचाया, जहां से उसे एफ.आर.यू. नालागढ़ भेज दिया। वहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। डी.एस.पी. नयनादेवी मनोहर लाल ने बताया कि थाना स्वारघाट में तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने के जुर्म में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है।

Vijay